Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भगोड़े अमृतपाल की ब्रिटेन मूल की पत्नी पुलिस के रडार पर

चंडीगढ़। भगोड़े और खालिस्तानी विचारक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की ब्रिटेन (Britain) मूल की पत्नी किरणदीप कौर (Kirandeep Kaur) अब कट्टरपंथी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) के लिए विदेश से धन जुटाने के मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) के रडार पर हैं। किरणदीप कौर वर्तमान में अमृतसर जिले के अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में रह रही हैं। अभिनेता-कार्यकर्ता दिवंगत दीप सिद्धू (Deep Sidhu) द्वारा बनाए गए संगठन का समर्थन करने में उनकी भूमिका के लिए पुलिस द्वारा उनसे कई बार पूछताछ की गई है। अमृतपाल सिंह, जिसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है और गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है, 18 मार्च से उसे पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- http://शिवराज ने दी छजलानी को श्रद्धांजलि

स्वयंभू उपदेशक ने पिछले साल फरवरी में शादी की थी। अमृतपाल सिंह की गतिविधियों के लिए कथित विदेशी फंडिंग (Foreign Funding) के सिलसिले में महिला पुलिस टीम ने किरणदीप कौर से करीब एक घंटे तक पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि पुलिस ने धन के स्रोतों का पता लगाने के लिए अमृतपाल, उसकी पत्नी और माता-पिता के बैंक खातों की भी जांच की है। जिस मोटरसाइकिल पर अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) भागा था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने छापेमारी के बाद अमृतपाल सिंह की मर्सिडीज कार को भी जब्त कर लिया है।  (आईएएनएस)

Exit mobile version