Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल ने जयशंकर से तीन सवाल पूछे

राहुल

राहुल

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन सवाल पूछने के बाद अब लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से तीन सवाल पूछे हैं। राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार को विदेश मंत्री जयशंकर से तीन सवाल पूछे। एक दिन पहले यानी 22 अप्रैल को राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से तीन सवाल पूछे थे। हालांकि इन सवालों का जवाब देने की बजाय भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी को पाकिस्तानपरस्त करार दिया है।

गौरतलब है कि विदेश मंत्री जयशंकर ने नीदरलैंड के दौरे पर वहां की मीडिया को एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उनहोंने पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़े सवालों के जवाब दिए थे। जयशंकर के इंटरव्यू का एक वीडियो कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के हैंडल पर शेयर की थी। राहुल ने इसे री पोस्ट किया और लिखा,  “क्या जेजे यानी जयशंकर जी बताएंगे…. एक, भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया है? दो, पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? तीन, ट्रंप से भारत और पाकिस्तान के बीच ‘मध्यस्थता’ करने के लिए किसने कहा”?

राहुल के सवालों पर BJP की तीखी प्रतिक्रिया

राहुल गांधी के इन सवालों पर भारतीय जनता पार्टी भड़क गई। भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी सेना की वीरता को कमतर आंकना बंद करें। ऐसे सवाल पूछना बंद करें, जो नहीं पूछे जाने चाहिए। वे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालते हैं। भाजपा ने यह भी कहा कि उनकी टिप्पणी को बचकाना व्यवहार कह कर खारिज नहीं किया जा सकता।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी को निशान ए पाकिस्तान बताया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान संघर्ष पर राहुल गांधी की टिप्पणी को इस्लामाबाद भारत को बदनाम करने के लिए इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। इसलिए राहुल को गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करके देश की सुरक्षा को खतरे में डालना बंद करना चाहिए।

Also Read: जब हर राज्य विकसित होगा तभी भारत भी विकसित होगा: पीएम मोदी
Pic Credit: ANI

Exit mobile version