Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अशोक गहलोत ने राजस्थान की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

New Delhi, May 13 (ANI): Congress leader Ashok Gehlot addresses a party briefing, at party office, 24 Akbar Road, in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo)

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ में भाजपा नेता की हत्या के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ में भाजपा नेता रमेश ईनाणी की हत्या प्रदेश में बढ़ती अराजकता और जंगलराज का संकेत है। 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाए कि ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा, जब राजस्थान में जघन्य हत्याओं की खबरें न आएं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राजस्थान में दिन दहाड़े गोली चलना अब प्रदेश की दिनचर्या में शामिल हो चुका है। गुंडों को अब किसी का डर नहीं रहा है। खास हो या आम आदमी, भाजपा के इस राज में सब निशाने पर हैं और सब असुरक्षित हैं।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनिवाल ने भी इस हत्याकांड के बाद राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से पूछना चाहता हूं कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं? आखिरकार राजस्थान की जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?

Also Read : इस्लामाबाद में आतंकी हमले से आगबबूला हुआ पाकिस्तान

उन्होंने कहा, “पूर्व में इसी जिले में निर्दोष युवक सूरज माली पर जानलेवा हमला हुआ और अब सत्ताधारी दल के नेता की ही गोली मारकर हत्या कर दी गई और हर रोज राजस्थान के किसी न किसी क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं का सामने आना अत्यंत चिंताजनक है। पुलिस इस हत्या में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्यवाही करे।

इसी बीच, चित्तौड़गढ़ पुलिस ने रमेश ईनाणी हत्याकांड में मुख्य संदिग्ध का फुटेज जारी किया है। फोटो व वीडियो फुटेज के आधार पर मुख्य संदिग्ध की पहचान की जाएगी। चित्तौड़गढ़ पुलिस ने कहा, “मुख्य संदिग्ध व्यक्ति की वीडियो व फोटो जारी किए जा रहे हैं। जो कोई व्यक्ति उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पहचानता है तो वह पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम को 7300453344 नंबर व कोतवाली थाने को 01472-241060 पर सूचित करे। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

चित्तौड़गढ़ में भाजपा नेता और व्यवसायी रमेश ईनाणी की उस समय हत्या की गई, जब वे घर से अपने ऑफिस जा रहे थे। हेलमेट पहनकर आए बाइक सवार ने भाजपा नेता पर फायरिंग की, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version