Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बीकानेर में सरोवर और झीलों के सौन्दर्यीकरण के लिए 35 करोड़ मंजूर

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बीकानेर के श्रीकोलायत स्थित कपिल सरोवर (Kapil Sarovar) और बूंदी के हिण्डौली स्थित रामसागर झील (Ramsagar Lake) के लिए 35 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान किया है। राज्य सरकार दोनों स्थलों का जीर्णोंद्धार और सौन्दर्यीकरण कराएगी। इससे यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

प्रस्ताव के अनुसार, कपिल सरोवर के जीर्णोंद्धार और सौन्दर्यीकरण के साथ इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जल उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 20 करोड़ रुपए व्यय होंगे। बूंदी की रामसागर झील के सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ साइकिल ट्रैक एवं पार्क का निर्माण भी होगा। इसमें 15 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में घोषणा की गई थी।

 

Exit mobile version