Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राजस्थानः मुख्यमंत्री के आश्वासन पर सरपंचों की हड़ताल खत्म

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) से मुलाकात के बाद सरपंचों (sarpanch) की हड़ताल (strike) समाप्त हो गई। श्री गहलोत से शनिवार सुबह मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान सरपंच संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। श्री गहलोत ने प्रतिनिधियों की मांगों को नियमानुसार पूरा कराने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव और ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री से मिलने पर सरपंच संघ ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए महंगाई राहत कैंपों में हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कराने की जिम्मेदारी भी ली। प्रतिनिधियों ने कहा कि वे कैंपों में अपनी भागीदारी निभाएंगे। उल्लेखनीय है कि अपनी मांगों को लेकर सरपंच लगभग एक महीने से हड़ताल पर थे। (वार्ता)

 

 

Exit mobile version