Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एनआईए का राजस्थान के पांच जिलों में पीएफआई ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) (एनआईए NIA) राजस्थान (Rajasthan) में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) (पीएफआई PFI) के कथित सदस्यों के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक कोटा, भीलवाड़ा, सवाई, माधोपुर, बूंदी समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी शनिवार तड़के शुरू हुई और फिलहाल जारी है।

सूत्र ने कहा, वे पीएफआई के लिए काम कर रहे थे और संगठन में वरिष्ठ पद पर थे। हाल ही में हमने आरोपियों का बयान दर्ज किया, जिन्होंने हमें उनके बारे में बताया। हमने सबूत भी जुटाए हैं, जिसके बाद छापेमारी की गई। सूत्र ने कहा कि मामले में गिरफ्तारी की संभावना है। (आईएएनएस)

Exit mobile version