Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

वाराणसी में रोड शो के बाद वायनाड गए राहुल

वाराणसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार का वाराणसी पहुंची, जहां उन्होंने रोड शो किया। यात्रा के 35वें दिन राहुल ने वाराणसी में पांच घंटे में 12 किलोमीटर का रोड शो किया। हालांकि इसे लेकर विवाद भी हुआ क्योंकि राहुल का रोड शो पूरा होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों की धुलाई की। बहरहाल, राहुल ने अपनी यात्रा के दौरान काशी विश्वनाथ के दर्शन किए और पूजा की। बाद में राहुल यात्रा छोड़ कर अचानक अपने चुनाव क्षेत्र वायनाड चले गए।

राहुल गांधी को वाराणसी के बाद भदोही जाना था, लेकिन अब उनकी यात्रा को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है। राहुल अचानक वायनाड चले गए हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी के वायनाड जाने की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी वापस इस यात्रा को यूपी में ही प्रयागराज जिले से शुरू करेंगे। रविवार यानी 18 फरवरी को प्रयागराज से दोपहर तीन बजे से भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर शुरू होगी।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि राहुल के चुनाव क्षेत्र वायनाड में बीते एक हफ्ते में जंगली हाथी के हमले में दो लोगों की जान जा चुकी है। इससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है। लोग बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी विरोध प्रदर्शन में राहुल शामिल होंगे। बहरहाल, इससे पहले उत्तर प्रदेश में यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी वाराणसी में करीब आठ घंटे रहे। राहुल ने सुबह नौ बजे यात्रा शुरू की। राहुल ने गोदौलिया चौराहे की जनसभा में महंगाई और टैक्स को लेकर केंद्र पर निशाना साधा।

Exit mobile version