Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली के स्कूल में छात्रों ने ही टीचर को चाकुओं से गोदा, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली | Delhi News: राजधानी दिल्ली से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स ने टीचर पर ही चाकुओं से हमला कर दिया। जिसके बाद घायल टीचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ये घटना दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में स्थित शहीद कैप्टन अमित वर्मा सर्वाेदय विद्यालय की बताई गई है। घटना में घायल हुए टीचर का नाम भूदेव बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट के लिए पुलिस हिरासत में अभिनेत्री राखी सावंत

5 बार किया ताबड़तोड़ वार
बताया जा रहा है कि, जब प्रैक्टिकल लेने के लिए टीचर क्लास में पहुंचा था। इस दौरान टीचर ने स्टूडेंट्स के साथ रोकटोक की। जिससे स्टूडेंट्स ने टीचर पर गुस्से में चाकुओं से हमला कर दिया। छात्र रूका ही नहीं और उसने 5 बार टीचर पर चाकू से वार किया। जिससे टीचर को गहरे जख्म हो गए और उन्हें बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें:- 71 हजार युवाओं का सपना हो रहा सच, PM Modi कल सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

नाबालिग हैं छात्र
जानकारी में सामने आया है कि टीचर पर तीन छात्रों ने हमला किया। जिसमें से एक छात्र अभिमन्यु को पकड़ लिया गया है जबकि दो छात्र भागने में सफल हो गए। पकड़ा गया छात्र अभिमन्यु 12वीं कक्षा में पढ़ता है। जबकि, दो छात्र 11वीं कक्षा के हैं। ये सभी स्टूडेंट्स नाबालिग बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस को मिटवाने पड़ रहे दिवारों पर लिखे ’खालिस्तान जिंदाबाद’…. के नारे

पुलिस ने बरामद किया चाकू
Delhi News: स्कूल प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में कर दी है जिसके बाद पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिसन हमला किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:- PM Modi की कर्नाटक के लोगों 10,800 करोड़ की सौगात, लाभान्वित होंगे किसान

Exit mobile version