Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तेलंगाना में बीआरएस विधायक के परिसरों पर ईडी की छापेमारी

हैदराबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक गुदेम महिपाल रेड्डी (Gudem Mahipal Reddy) और उनके भाई से जुड़े परिसरों पर छापे मारे। ईडी अधिकारियों ने तेलंगाना की पतनचेरू विधानसभा सीट (Patancheru Assembly Seat) से विधायक महिपाल रेड्डी और उनके भाई जी. मधुसूदन रेड्डी के घरों और दफ्तरों की तलाशी ली। छापेमारी सुबह पांच बजे सभी स्थानों पर एक साथ शुरू हुई। पुलिस ने इस साल मार्च में मधुसूदन रेड्डी को गिरफ्तार किया था। उन पर संगारेड्डी जिले के पतनचेरू मंडल स्थित लकदरम गांव में अवैध एवं अतिरिक्त खनन के आरोप लगाये गये थे। मंडल राजस्व अधिकारी की शिकायत पर पतनचेरू थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

मधुसूदन रेड्डी (Madhusudan Reddy) की कंपनी संतोष सैंड एंड ग्रेनाइट सप्लाई ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्लोजर आदेश के बावजूद सरकार द्वारा उसे आवंटित जमीन पर खनन जारी रखा था। महिपाल रेड्डी ने उनके भाई पर लगे अवैध खनन के आरोपों को गलत बताया था। उन्होंने उसकी गिरफ्तारी को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले “सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा डराने का प्रयास” बताया था। नवंबर 2023 में हुए चुनाव में महिपाल रेड्डी लगातार तीसरी बार पतनचेरू से विधायक निर्वाचित हुए थे।

यह भी पढ़ें:

श्रीनगर में पीएम मोदी के योग कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर

मेलोनी सरकार का विवादित संविधान संशोधन विधेयक सीनेट में मंजूर

Exit mobile version