रांची में जमीन घोटाले को लेकर छह ठिकानों पर ईडी कर रही छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची में जमीन घोटाले से जुड़े मामले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई शुरू की है। शहर के छह से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ईडी की अलग-अलग टीमें इन ठिकानों पर जमीन कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रही हैं। यह कार्रवाई आदिवासी स्वामित्व वाली जमीनों की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी कांके स्थित कांके रिसॉर्ट, रातू रोड के सुखदेव नगर, कडरू, बरियातू और अशोक नगर सहित अन्य इलाकों में की जा रही है। जिन ठिकानों पर कार्रवाई हुई है, वे जमीन...