Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तेलंगाना में केसीआर पर राहुल का हमला

हैदराबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को तेलंगाना के खम्मम में एक बड़ी सभा की और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला किया। राहुल ने केसीआर और भाजपा में साठ-गांठ होने का दावा करते हुए कहा कि केसीआर का रिमोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है। उन्होंने केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति को भाजपा की बी टीम बताया और कहा कि उन्होंने विपक्षी एकता के लिए काम कर रहे सभी नेताओं से कह दिया कि वे बीआरएस के साथ कहीं भी मंच साझा नहीं करेंगे और न तालमेल करेंगे।

राहुल गांधी की रविवार को हुई जन गर्जना सभा में खम्मम के पूर्व सांसद पी श्रीनिवास रेड्डी औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हुए। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के बाद सभा को संबोधित भी किया। बाद में राहुल गांधी ने अपने भाषण में राज्य के लोगों की तारीफ की और केसीआर पर हमला किया। राहुल ने कहा- कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हमारे बब्बर शेर को पसंद करते हैं, मैं उन सभी को सलाम करता हूं।

केसीआर पर हमला करते हुए राहुल ने कहा- मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सोचते हैं कि वे राजा हैं और तेलंगाना उनका राज। उनकी पार्टी भारतीय राष्ट्र समिति बीजेपी रिश्तेदार समिति की तरह है। कांग्रेस हमेशा संसद में बीजेपी के खिलाफ खड़ी रही है, लेकिन केसीआर की पार्टी ने बीजेपी की बी टीम की तरह काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास तेलंगाना के मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल है। राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में यह लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी की बी टीम के बीच है।

राहुल ने दावा किया कि राज्य में बीजेपी खुद ही खत्म हो गई है, उसके चारों टायर पंक्चर हो गए हैं। राहुल ने केसीआर की पार्टी से तालमेल से इनकार करते हुए कहा- हमने अन्य विपक्षी दलों से कह दिया है कि कांग्रेस ऐसे किसी भी गुट में शामिल नहीं होगी, जिसमें बीआरएस शामिल है। हम बीआरएस के साथ मंच शेयर नहीं कर सकते। गौरतलब है कि राज्य में दिसंबर 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले राहुल गांधी की इस रैली से कांग्रेस ने तेलंगाना में चुनावी अभियान की शुरुआत की है।

Exit mobile version