Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

TMC नेता साकेत गोखले गिरफ्तार, ED ने इस मामले में किया गिरफ्तार

नई दिल्ली | Saket Gokhale Arrested: ममता दीदी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को ईडी ने बड़ा झटका दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता साकेत गोखले को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें:-  सीएम केजरीवाल का केन्द्र सरकार पर हमला- चीन कर रहा कब्जा, हम कर रहे व्यापार!

जानकारी के अनुसार, टीएमसी नेता पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 467 (जालसाजी) के तहत आरोप लगाए गए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ईडी के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें:- बड़ी पारी नहीं खेल कर भी Suryakumar Yadav ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

TMC प्रवक्ता साकेत गोखले को अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने 30 दिसंबर, 2022 को चंदा के माध्यम से एकत्र किए गए धन के कथित दुरुपयोग के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया था। अहमदाबाद में एक सत्र अदालत और मजिस्ट्रेट की अदालत ने गोखले की गिरफ्तारी और हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था।  वह 5 जनवरी से न्यायिक हिरासत में हैं और अहमदाबाद की एक जेल में बंद हैं।

ये भी पढ़ें:- पठान पर बवाल! कहीं मिला जोरदार रेस्पॉन्स तो कहीं प्रदर्शनकारी बोले- फिल्म चलेगा, हॉल जलेगा!

ये भी पढ़ें:- मोदी ने किया लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान

Saket Gokhale Arrested:  आपको बता दें कि, इससे पहले, गोखले को 6 दिसंबर को साइबर अपराध शाखा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोरबी यात्रा पर हुए खर्च के बारे में कथित तौर पर झूठी खबर फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में जमानत मिलने के बाद से गोखले न्यायिक हिरासत में हैं। अब उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज
ये भी पढ़ें:- बड़ी पारी नहीं खेल कर भी Suryakumar Yadav ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Exit mobile version