Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमेठी, रायबरेली के उम्मीदवार आज घोषित होंगे

Bharat jodo nyay yatra

Bharat jodo nyay yatra

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने अब तक अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट के उम्मीदवारों का सस्पेंस बना रखा है। गुरुवार को इस सस्पेंस पर से पर्दा हट जाएगा। पार्टी गुरुवार को दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी। इन दोनों क्षेत्रों में जिस तरह से चुनाव की तैयारी चल रही है उसे देखते हुए सोनिया गांधी के परिवार के सदस्यों के लड़ने की संभावना जताई जा रही है। अमेठी में राहुल गांधी चुनाव लड़ें इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां प्रदर्शन कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं।

इसे पहले बुधवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि अमेठी और रायबरेली सीट पर उम्मीदवार का फैसला अगले 24 से 30 घंटे में हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार तय करने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दिया है। फैसला करने में देरी के बारे में पूछने पर रमेश ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या भाजपा ने रायबरेली से उम्मीदवार उतार दिया है? राहुल और प्रियंका को उतारने से कांग्रेस के डरे हुए होने पर उन्होंने कहा- स्मृति ईरानी मौजूदा सांसद हैं कोई भी डरा हुआ नहीं है। चर्चा चल रही है। तीन मई तक का समय है।

Exit mobile version