Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

विवादों के बीच योगी से मिले आशीष पटेल

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल से जुड़े विवाद में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने दखल दिया है। इसके बाद राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अनुप्रिया पटेल से फोन पर बात की है। गौरतलब है कि आशीष पटेल लगातार राज्य के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैँ।

इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व के दखल के बाद आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से लौटने के बाद दोनों के बीच करीब आधे घंटे की मुलाकात हुई। आशीष पटेल लगातार एसटीएफ और अफसरों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल की बयानबाजी पर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही संयम बरतने और अनावश्यक बयानबाजी ना करने की सलाह दी थी।

गौरतलब है कि गुरुवार को आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस की थी। इसमें योगी सरकार के अधिकारियों पर साजिश रचने का आरोप लगाया था। उन्होंने एसटीएफ को निशाने पर लेते हुए कहा था कि इसका नाम षड़यंत्रकारी फोर्स होना चाहिए। आशीष  पटेल ने कहा था कि हिम्मत है तो एसटीएफ मेरे सीने पर गोली मारे। उन्होंने यह भी कहा था कि अब उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया तो वे लड़ेंगे, डरेंगे नहीं। उन्होंने राज्य के सूचना निदेशक पर भी आरोप लगाए थे।

Exit mobile version