योगी का ‘हम और वे’ का नैरेटिव
उत्तर प्रदेश में अचानक ‘आई लव मोहम्मद’ का अभियान कैसे शुरू हुआ? शुरू हुआ भी तो कोई 20 दिन के बाद नवरात्रों में अचानक बरेली में लोगों को इकट्ठा करने का फैसला कैसे हुआ और हिंसा कैसे भड़की? उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो भाषण दिया क्या उसे लिखने के लिए बॉलीवुड का कोई डायलॉग राइटर इस्तेमाल किया गया? ये सवाल इसलिए हैं क्योंकि पूरे घटनाक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश में सवाल उठ रहे हैं। कई पत्रकार और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स इस पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि यह सब एक लिखित पटकथा के हिसाब से...