उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल की है। यह सीट भाजपा और सपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई थी क्योंकि यह सीट समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद की थी। पिछले साल लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा के लल्लू सिंह को हराया था। इसके बाद यह हल्ला मचा था कि भाजपा अयोध्या सीट हार गई। गौरतलब है कि अयोध्या का क्षेत्र फैजाबाद लोकसभा में ही आता है। तभी वहां से जीते अवधेश प्रसाद को सपा और कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने ट्रॉफी की तरह लोकसभा में पेश किया।
उनके इस्तीफे से खाली हुई सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने उनके बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया। दूसरी ओर भाजपा ने बिल्कुल नए उम्मीदवार चंद्रभानू पासवान को टिकट दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट थी। तभी उन्होंने इस सीट पर पूरी ताकत लगाई। उप चुनाव होने के बावजूद वे कई बार इस सीट पर प्रचार करने गए। मतदान के दिन सपा ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मदद से बूथ कैप्चरिंग की गई है और उसने पांच सौ शिकायत चुनाव आयोग से की परंतु आयोग ने सुनवाई नहीं की। अब चाहे जिस तरीके से हो लेकिन मिल्कीपुर में भाजपा की बड़े अंतर से जीत ने सपा को बैकफुट पर धकेला है और योगी की राजनीतिक ताकत बढ़ी है।