श्रीगंगानगर। पाकिस्तान से क्या फिर जल्दी ही जंग छिड़ने वाली है? सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सैनिकों को जंग के लिए तैयार रहने को कहा है और साथ ही यह भी कहा कि, ‘भगवान ने चाहा तो जल्दी ही यह मौका मिलेगा’। थल सेना प्रमुख ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर में सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जंग होगी तो भारत संयम नहीं दिखाएगा और इस बार पाकिस्तान का नाम नक्शे से मिटा देगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर 1.0 के दौरान संयम दिखाया था वैसा संयम आगे नहीं दिखाएंगे।
सेना प्रमुख के बयान से ऐसा लग रहा है कि जंग जल्दी छिड़ने वाली है और ऑपरेशन सिंदूर 2.0 होने वाला है। श्रीगंगानगर में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, ‘जिस तरह से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में संयम रखा है, अबकी बार भारत ये संयम नहीं रखेगा। इस बार हम आगे की कार्रवाई करेंगे और कुछ इस तरह की कार्रवाई करेंगे कि पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि उसे भूगोल में रहना है या नहीं। अगर पाकिस्तान को नक्शे में अपनी जगह बनानी है, तो उसे अब आतंकवाद को संरक्षण देना बंद करना पड़ेगा’।
थल सेना प्रमुख ने जवानों से कहा, ’अब आप अपनी पूरी तैयारी करके रखें, अगर भगवान ने चाहा तो जल्द ही ये मौका मिलेगा’। गौरतलब है कि सेना प्रमुख शुक्रवार की सुबह घड़साना के गांव 22 एमडी में सेना की छावनी में पहुंचे थे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, जिसमें एक सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। ऑपरेशन सिंदूर हमारी जिंदगी से इस तरह से जुड़ गया है कि जब तक हम जीवित रहेंगे, तब तक यह हमारे साथ रहेगा’।
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, ‘भारत ने पाकिस्तान में नौ टारगेट हिट किए थे, इनमें से सात थल सेना ने और दो वायु सेना की ओर से हिट किए गए थे’। उन्होंने कहा, ‘जिन आतंकी ठिकानों को भारत ने खत्म किया था, उनका सबूत भी पूरी दुनिया को दिखाया है। अगर भारत सबूत नहीं दिखाता तो पाकिस्तान इन सबको छिपा लेता’। उन्होंने कहा कि इस बार भारत पूरी तैयारी के साथ है।