Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

यूपी के बांदा में मुख्तार अंसारी के समर्थकों के घरों को तोड़ा गया

बांदा (यूपी)। बांदा पुलिस (Banda Police) ने मंगलवार को बांदा जिले में रफीकुस्समद (Rafiqussamd) और इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmad) के घरों को ढहा दिया। दोनों बांदा जेल में बंद डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करते पाए गए थे। गृह विभाग (Home Department) के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति के तहत की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों घरों से दोनाली बंदूकें, कारतूस और सात लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को गिराए गए मकान अवैध निर्माण थे। (आईएएनएस)

ये भी पढ़े- http://नेपाल पीएम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Exit mobile version