Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

यूपी के मथुरा में ट्रैक छोड़ प्लेटफार्म पर चढ़ी ट्रेन

Mathura Train Accident :- उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में देर रात ट्रेन हादसा हो गया। यहां गाजियाबाद-मथुरा ईएमयू ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ गई। ट्रेन गाजियाबाद की ओर से आई थी। ट्रेन का इंजन वाला हिस्सा प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया। हालंकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के शकूर बस्ती से मथुरा के बीच चलने वाली शटल ट्रेन मथुरा पहुंची थी। ट्रेन से यात्रियों के उतरने के बाद उसे शंटिंग कर वापस शकूर बस्ती जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर लगाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन की स्पीड अचानक बढ़ गई। वह ऐडिंग पाइंट को तोड़ते हुए प्लेटफार्म नंबर 2 पर चढ़ गई।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर बाद ही ट्रेन अपने आप ही आगे बढ़ने लगी और प्लेटफार्म पर चढ़ गई। कुछ गज दूरी तय करने के बाद ट्रेन का इंजन अपने आप बंद हो गया। हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन की स्पीड, निर्धारित स्पीड से ज्यादा बढ़ गई। जिसकी वजह से ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। आगरा रेल मंडल के प्रवक्ता प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। एक महिला मामूली रूप से घायल है। उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी। (आईएएनएस)

Exit mobile version