Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मायावती ने बाबासाहेब को उनकी जयंती पर नमन किया

Mayawati

Lucknow, Sept 19 (ANI): Bahujan Samaj Party (BSP) Chief Mayawati chairs a meeting with party leaders and office bearers ahead of the Uttar Pradesh Assembly Bi-elections, at the party office in Lucknow on Thursday. (ANI Photo)

Mayawati : संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की आज जयंती है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बाबासाहेब को उनकी जयंती पर नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में बहुजनों के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक हालात, कांग्रेस की तरह भाजपा शासनकाल में भी अत्यंत दयनीय हैं। (Mayawati)

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीन पोस्ट कीं। उन्होंने कहा, “संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को आज उनकी जयंती पर अंबेडकरवादी पार्टी बीएसपी (बसपा) के तत्वावधान में पूरे देश भर में उन्हें शत्-शत् नमन्, माल्यार्पण व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित, जिसके लिए सभी लोगों का तहेदिल से आभार व धन्यवाद प्रकट करती हूं।

बसपा सुप्रीमो ने कहा, “देश के समस्त दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों व अन्य उपेक्षितों को भी वास्तव में मिशनरी अंबेडकरवादी बनना होगा, जिसमें जुल्म-ज्यादती व अन्याय आदि से मुक्ति पाकर शासक वर्ग बनने की शक्ति उनकी आपसी एकता व सत्ता की मास्टर चाबी की प्राप्ति में ही है।

Also Read : मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारतीय एजेंसियों ने किया था अनुरोध

उन्होंने आगे कहा, “देश में बहुजनों के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक हालात, कांग्रेस की तरह भाजपा शासनकाल में भी अति-दयनीय हैं तथा इनके आरक्षण के संवैधानिक अधिकार पर भी सुनियोजित कुठाराघात होने से अब इनकी स्थिति कुछ ‘अच्छे दिन’ के बजाय बुरे दिन वाली ही बन रही है, जो अति दुःखद व चिंतनीय है। (Mayawati)

बता दें कि हर साल 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई जाती है। यह दिन भारत के संविधान निर्माता, सामाजिक सुधारक और दलित आंदोलन के प्रणेता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन को चिह्नित करता है। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम, रैलियां और सांस्कृतिक आयोजन किए जाते हैं, जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर की समानता, शिक्षा, और सामाजिक न्याय के योगदान को याद किया जाता है।

Pic Credit: ANI

Exit mobile version