Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुजफ्फरनगर में प्रथम श्रेणी में 12वीं पास दलित युवक की हत्‍या

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के खतौली थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय दलित युवक (Dalit youth) की चाकू मारकर हत्‍या कर दी गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, खतौली थाना क्षेत्र के टिटोड़ा गांव में शुक्रवार शाम को दलित युवक निखिल (18) की चाकू मारकर हत्‍या कर दी गयी। पुलिस ने इस मामले में निशांत (19) नामक व्यक्ति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. रवि शंकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता दिनेश कुमार द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि निखिल शुक्रवार शाम को अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी निशांत आया और किसी बात पर उससे झगड़ा करने लगा और बाद में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। दिनेश कुमार ने यह भी बताया कि उनके बेटे निखिल ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की जिसका परिणाम इस सप्ताह की शुरुआत में घोषित किया गया था। (भाषा)

Exit mobile version