चलती बस में आग लगी, 20 की मौत
कुर्नूल। राजस्थान के जैसलमेर के बाद अब आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में बस में आग लगने की भयावह घटना हुई है। शुक्रवार को कुर्नूल के चिन्नाटेकुर के पास एक निजी बस में आग लग गई। इसमें 20 यात्री जिंदा जल गए। पिछले ही हफ्ते राजस्थान के जैसलमेर के पास एक बस में आग लग गई थी, जिसमें 21 लोगों की जल कर मौत हो गई थी। कुर्नूल के हादसे में दो बच्चों सहित 21 लोगों की जान बच गई। यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई। देर शाम तक 11 शवों की पहचान हो गई थी, जबकि नौ...