Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोटरसाइकिल-जीप टक्कर में तीन परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा (high school board exams) देने के लिए मोटरसाइकिल से परीक्षा केंद्र पर जा रहे तीन छात्र (students) दुर्घटना (accident) में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज (Government Medical College) में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने बृहस्पतिवार को बताया कि मिर्जापुर थानाक्षेत्र के भूड़ा गांव के छात्र नदीम, तौसीफ तथा इजरान परीक्षा देने के लिए मोटरसाइकिल से कलान जा रहे थे जहां एक विद्यालय में उनका परीक्षा केंद्र था। उन्होंने बताया कि थरिया गांव के पास एक बोलेरो जीप ने सामने से उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसके चलते तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जबकि बोलेरो जीप का चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया और अब उसकी तलाश की जा रही है। (भाषा)

Exit mobile version