Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अजय राय का बड़ा ऐलान

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा ऐलान किया है। अध्यक्ष बनने के एक दिन बाद शुक्रवार को उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी पारंपरिक अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका वाराणसी से लड़ती हैं तो पार्टी का एक एक कार्यकर्ता जी जान से मेहनत करेगा।

अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के अगले दिन दिल्ली से लौटे अजय राय ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल ली है। उन्होंने वाराणसी में कहा- मैं राहुल गांधी का सिपाही हूं। अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस डंके की चोट पर जीतेगी। राहुल गांधी का संदेश घर-घर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। इससे पहले हवाईअड्डे पर जुटे हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया।

हवाईअड्डे से बाहर निकल कर अजय राय ने कहा- अमेठी से आए सैकड़ों लोग राहुल गांधी की लोकप्रियता के गवाह हैं। अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा- वह 13 रुपए में चीनी दिला रही थीं। अब 13 रुपए वाली चीनी कहां है? राय ने कहा- प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर जमीनी कार्यकर्ताओं को महत्व देना, संगठन को क्रियाशील बनाना, दलितों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और मध्यम वर्ग के लोगों को कांग्रेस से जोड़ना मेरा मुख्य लक्ष्य होगा। मेरा पहला लक्ष्य संगठन और लोकसभा चुनाव में पार्टी की शानदार वापसी को सुनिश्चित करना है।

अजय राय ने कहा- मैं राहुल गांधी का सिपाही हूं। शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। कांग्रेस मेरे लिए सिर्फ पार्टी ही नहीं, बल्कि मां के समान है। मैं पूरे प्रण और प्राण के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करूंगा। उन्होंने कहा- अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस डंके की चोट पर जीतेगी। राहुल गांधी का संदेश घर-घर पहुंचाया जाएगा। प्रियंका गांधी के भी वाराणसी चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा कि अगर वे आती हैं तो एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी जान लगा देगा।

Exit mobile version