Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रक्षा क्षेत्र की आत्मनिर्भरता में उत्तर प्रदेश निभा रहा बड़ी भूमिका : पीएम मोदी

Narendra Modi

Narendra Modi

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि वह देश के रक्षा क्षेत्र की आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ी भूमिका निभा रहा है। राज्य में निवेश का सुरक्षित माहौल बना हुआ है। 

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में कई विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के मौके पर यह बात कही। इसमें 2,120 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन खंड का उद्घाटन भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि जैसे कानपुर में पुरानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री है, ऐसी सात ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को सरकार ने बड़ी आधुनिक कंपनियों में बदल दिया है। जो इंफ्रास्ट्रक्चर, जो सुविधाएं, जो संसाधन बड़े-बड़े मेट्रो शहरों में होते हैं, वे सब अब अपने कानपुर में भी दिखने लगे हैं। 

कानपुर मेट्रो इस बात का सबूत है कि अगर सही इरादों, मजबूत इच्छाशक्ति और नेक-नीयत वाली सरकार हो, तो देश और प्रदेश के विकास के लिए कैसे ईमानदारी से प्रयास होते हैं। एक समय जहां पारंपरिक उद्योग पलायन कर रहे थे, वहां अब डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनियां आ रही हैं।

Also Read : नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ

यहां पास में ही अमेठी में एके 203 राइफल का निर्माण शुरू हो चुका है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मनों को सोने नहीं दिया, उसका भी नया पता उत्तर प्रदेश है।

उन्होंने कहा कि आज युवा अपना उद्योग शुरू करना चाह रहे हैं तो उन्हें मुद्रा योजना के तहत पैसे मिल जा रहे हैं। हम यहां पर नए उद्योगों के लिए नया माहौल बना रहे हैं। कानपुर के पारंपरिक चमड़ा उद्योगों को सशक्त किया जा रहा है। इसका लाभ कानपुर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कानपुर सेंट्रल भी एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास नजर आएगा। हमारी सरकार 150 से अधिक स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत नवीनीकृत कर रही है। उत्तर प्रदेश अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। 

पहले इसकी पहचान टूटे-फूटे गड्ढों से होती थी, अब इसकी पहचान एक्सप्रेस-वे से हो रही है। उत्तर प्रदेश कैसे बदला, यह कानपुर से बेहतर कौन जान सकता है? कुछ ही दिन में कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे से सफर 40 से 45 मिनट का होगा। लखनऊ से ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इसे गंगा एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कानपुर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना “डबल इंजन सरकार” की प्राथमिकता है। कानपुर का पुराना गौरव फिर लौटेगा।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version