Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

UP by-election: जानें किन सीटों पर जीत रहे हैं अखिलेश यादव?

UP by-election

UP by-election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार को छिटपुट घटनाओं के साथ संपन्न हो हुआ।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और बीजेपी के बीच मतदान वाले दिन जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला।

वैसे तो उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और समाजवादी पार्टी में सीधी टक्कर दिख रही है।

एग्जिट पोल के मुताबिक समाजवादी पार्टी अपने मजबूत किलों को बचाती दिख रही है। हालांकि, कुछ एग्जिट पोल में यह दावा किया गया कि समाजवादी पार्टी को नुकसान हो रहा है।

उपचुनाव में मतदान के बाद आए तीन एग्जिट पोल में बीजेपी का पलड़ा भारी बताया गया। एक एग्जिट पोल के मुताबिक उपचुनाव में बीजेपी 6 तो समाजवादी पार्टी को तीन सीट मिल सकती है।

दूसरी एग्जिट पोल में बीजेपी को 5 सीट तो समाजवादी पार्टी को 4 सीट मिल सकती है। तीसरी एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के खाते में 7 तो समाजवादी पार्टी को 2 सीट मिलती दिखाई दे रही है।

also read: OTT डेब्यू को तैयार है सुपरस्टार किंग खान का बेटा, कंगना का निशाना…

फलौदी सट्टा बाजार में भी जीत का अनुमान

तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे अलग-अलग दिशा में जा रहे है, इसी बीच राजस्थान के फलौदी सट्टा बाजार में भी यूपी उपचुनाव के नतीजों को लेकर अनुमान लगाया गया है।

फलौदी सट्टा बाजार के मुताबिक उपचुनाव में बीजेपी 5 सीट जीत सकती है, जबकि समाजवादी पार्टी को चार सीट मिल सकती है।

एग्जिट पोल और फलौदी सट्टा बाजार के मुताबिक वैसे तो मुकाबला बहुत कांटे का है, लेकिन समाजवादी पार्टी अपने मजबूत किलों को बचाती नजर आ रही है।

मैनपुरी की करहल सीट पर अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप यादव जीत सकते हैं। वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट पर पिछले 31 साल से सोलंकी परिवार का कब्ज़ा इस बार भी कायम रह सकता है।

इस सीट पर पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के बाद हुए उपचुनाव में सपा की तरफ से उनकी पत्नी नसीम सोलंकी मैदान में हैं। इसी तरह से मुस्लिम बाहुल्य मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भी समाजवादी पार्टी की साइकिल नजर आ सकती है।

Exit mobile version