Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सपा ने छह उम्मीदवार घोषित किए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस के साथ चल रही सीट बंटवारे की बातचीत के बीच ही समाजवादी पार्टी ने छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने उम्मीदवारों का नाम घोषित करने के लिए बुधवार का दिन चुना, जिससे एक दिन पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव के चुनाव नतीजे आए थे और कांग्रेस की सारी उम्मीदें धराशायी हो गई थीं। तमाम अनुमानों को गलत साबित करते हुए भाजपा हरियाणा चुनाव जीत गई।

बहरहाल, समाजवादी पार्टी ने बुधवार को छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें करहल विधानसभा सीट पर तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विधायक चुने गए थे। सांसद बनने के बाद सीट खाली हो गई थी। तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दामाद हैं। लालू प्रसाद के एक दामाद राव चिरंजीवी हरियाणा विधानसभा का चुनाव हार गए हैं।

समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ विधानसभा सीट से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा विधानसभा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को प्रत्याशी बनाया है। सपा के चार और सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं क्योंकि कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात चल रही है। हालांकि कांग्रेस फूलपुर और मझवां सीट भी मांग रही थी। कांग्रेस ने सपा से पांच सीटों की मांग की थी लेकिन छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित करके सपा ने संदेश दिया है कि उसे कांग्रेस का फॉर्मूला मंजूर नहीं है।

Exit mobile version