Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अलर्ट मोड में रहें सभी अधिकारी: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को आईटी पार्क देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड (Alert Mode) में रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिए कि वे निरंतर जिलाधिकारियों से समन्वय बनाकर रखें। नदियों के जलस्तर पर नियमित निगरानी रखें। इसके अलावा राज्य आपदा परिचालन केंद्र से नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून के डीएम से फोन पर बात करके उनके जिले में हो रही बारिश, सड़कों की स्थिति, विद्युत और पेयजल की उपलब्धता के साथ जलभराव के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अतिवृष्टि के कारण यातायात बाधित नहीं हो, सड़कों के क्षतिग्रस्त होने पर शीघ्र मरम्मत की जाए। जलभराव से निपटें।

जलस्तर बढ़ने की स्थिति में नदी किनारे एवं अन्य संवेदनशील इलाकों (Sensitive Areas) में रहने वालों को जागरूक किया जाए। हर जिले की अतिवृष्टि पर नजर रखें। जिलों के साथ परस्पर समन्वय स्थापित करें, ताकि किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न संवेदनशील इलाकों, अत्यधिक बारिश एवं आपदाग्रस्त इलाकों को लेकर भी विशेष नजर बनाए रखें। आपदा को लेकर किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई की जाए और रिस्पांस टाइम भी कम रखा जाए। इस बैठक में सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन (Vinod Kumar Suman), अपर सचिव आनंद स्वरूप एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

विराट और रोहित खेल सकते हैं वनडे विश्व कप 2027: गंभीर

फिल्म ‘घुसपैठिया’ का नया मोशन पोस्टर जारी, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

Exit mobile version