Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केदारनाथ-बद्रीनाथ-गंगोत्री-यमनोत्री धाम की यात्रा के लिए वैकल्पिक रास्ता! DM ने खत्म किया कन्फ्यूजन

chardham yatra: भगवान के दर्शन करने के लिए कोई भी डगर आसान नहीं है. बात करें चारधाम यात्रा की वो तो बिल्कुल भी आसान नहीं है. चारधाम के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को मु्श्किल रास्ता पार करना पड़ता है. (chardham yatra)ऐसे में कुछ दिन पहले चर्चा हो रही थी कि चारधाम यात्रा के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता बनाया जा रहा है? अब प्रशासन ने इस चर्चा पर विराम लगा दिया है. कुमाऊं से शुरू होने वाली यात्रा को लेकर प्रशासन ने बताया कि भक्त पहले की तरह ही अपनी यात्रा कर सकेंगे. कोई वैकल्पिक रास्ता तैयार नहीं किया जा रहा है. (chardham yatra) पहले जिस रास्ते से भक्त यात्रा की करते थे, उसी रास्ते से ही यात्रा जारी रहेगी. नए रास्ते का फिलहाल कोई प्लान नहीं है.

बुधवार और देवशयनी एकादशी का शुभ संयोग 17 जुलाई को, इस एकादशी पर करें ये शुभ काम

नए रास्ते के लिए सर्वे की बात गलत- DM

कुछ दिनों से लगातार चारधाम यात्रा के लिए नए रास्ते बनाने के विकल्प को लेकर काफी चर्चा की जा रही थी. हालांकि अब इस पूरे मामले पर नैनीताल की DM वंदना सिंह ने प्रशासन की ओर से अपना रुख साफ कर दिया है. DM वंदना सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर चारधाम यात्रा के लिए रामनगर यात्रा से विकल्प तैयार करने की बात भ्रामक और तथ्यहीन है. DM वंदना सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले न्यूज पेपर में छपी चारधाम यात्रा के वैकल्पिक रास्तों की खबर गलत और भ्रामक है. खबर में बताया गया था कि केदारनाथ-बद्रीनाथ-गंगोत्री-यमनोत्री धाम की यात्रा के लिए रामनगर होते हुए वैक्लपिक रास्ते के निर्माण का सर्वे किया जा रहा है.

 

श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा जाएगा ध्यान

DM वंदना सिंह ने साफतौर पर बताया कि वैकल्पिक रास्ते के निर्माण के सर्वे का उद्देश्य दिल्ली और अन्य शहरों से रामनगर होते हुए और कुमाऊं के जनपदों से चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पहले से ज्यादा रास्तों पर बेहतर सुविधा देना है. इन रास्तों को चारधाम यात्रा के परंपरागत रास्तों की तरह न देखकर अन्य रास्तों की तरह देखा जाना चाहिए, ताकि चारधाम यात्रा करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सभी पर्यटन स्थलों से सुविधाजनक एंट्री मिल सके.

Exit mobile version