Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

देहरादून में हुए अग्निकांड पर सीएम धामी ने लिया संज्ञान

CM Dhami Took Cognizance Of Fire Incident In Dehradun

देहरादून। देहरादून में बीते सोमवार को खुड़बुड़ा मोहल्ला में भीषण अग्निकांड (Massive Fire) की घटना में एक खाली प्लॉट पर बनी 22 झोपड़ियां जल कर राख हो गई थी। इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी देहरादून को पीड़ितों की यथासंभव सहायता के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मंगलवार को मौके पर 40 राशन के बैग भेजे जा रहे हैं। Pushkar Singh Dhami

साथ ही जो भी अन्य सहायता अपेक्षित होगी जिला प्रशासन के स्तर से की जायेगी। सोमवार को सुबह खुड़बुड़ा मोहल्ला में भीषण अग्निकांड (Massive Fire) से आसपास हड़कंप मच गया था। यहां एक प्लॉट में टिन शेड में बनी 22 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले मजदूर तांबा जला रहे थे, उसी वक्त हादसा हो गया। गनीमत रही आग से पहले ही सभी बच्चे और यहां रहने वाले लोग बाहर चले गए थे, जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई। आग से यहां पर रखे छोटे सिलिंडर भी फट गए थे। क़रीब एक घंटे में दमकल कर्मियों (Firefighters) ने आग पर काबू पा लिया था।

यह भी पढ़ें:

मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर सेना का अपमान किया: राहुल

डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस पार्टी: राजनाथ सिंह

Exit mobile version