Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सीएम धामी की अध्यक्षता में जंगलों की आग पर अहम बैठक

Pushkar Singh Dhami Meeting

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में जंगल में लगी आग (वनाग्नि) पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मानसून और चारधाम को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में वनाग्नि से बेहाल प्रदेश में किए जा रहे उपायों पर चर्चा की गई। आग बुझाने के लिए सभी उपाय करने पर चर्चा हुई। इसके अलावा बैठक में मानसून को लेकर की जा रही तैयारियों पर भी चर्चा की गई। मौसम विभाग (Weather Department) ने इस मानसून सीजन में सामान्य से 60 फीसदी ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है। बैठक में आपदा प्रबंधन सचिव, गढ़वाल कमिश्नर, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और यात्रा से संबंधित अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए। Pushkar Singh Dhami

बता दें कि उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण बेकाबू होते जा रही है। सरकार और स्थानीय प्रशासन आग पर काबू पाने के तमाम प्रयास कर रहा है लेकिन कई जगहों पर यह नाकाफी साबित हो रहा है। सबसे भीषण आग (Massive Fire) उन वन क्षेत्रों में लगी है जहां चीड़ के पेड़ हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कुमाऊं मंडल में अभी भी अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल के कुछ वन्य क्षेत्रों में आग लगी हुई है। वहीं चंपावत और पिथौरागढ़ के ज्यादातर इलाकों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।

यह भी पढ़ें:

राजकुमार ने श्रीकांत बोला से कभी हार न मानने की ली सीख

एक्टर इयान गेल्डर का 74 साल की उम्र में निधन

Exit mobile version