Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी

रुड़की। 40 सवारियों को लेकर जा रही यात्री बस रविवार को हादसे का शिकार हो गई। दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर रुड़की के समीप हादसा एक कार को बचाने के चक्कर में हुआ। दिल्ली हरिद्वार हाईवे (Delhi-Haridwar Highway) पर रुड़की के समीप मुजफ्फरनगर डिपो (Muzaffarnagar Depot) की बस सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।

तीन यात्रियों (passengers) को ज्यादा चोट थी, जिन्हें रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें रोडवेज बस चालक भी शामिल है। रविवार को 40 सवारियों को लेकर जा रही यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। घटना के दौरान कार चालक फरार हो गया। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों ने दूसरी बस (bus) से आगे की यात्रा की।

 

Exit mobile version