Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राजनाथ सिंह का आज उत्तराखंड दौरा

Rajnath Singh :- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को एक दिन के दौरैा पर उत्तराखंड आ रहे हैं। यहां वो कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। राजनाथ सिंह बीआरओ द्वारा बनाए गए 35 इंफ्रास्ट्रक्चर का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही चमोली जिले के जोशीमठ में भारत को चीन सीमा से जोड़ने वाले जोशीमठ मलारी हाइवे का स्टील गार्डर से निर्मित पुल का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

राजनाथ सिंह के चमोली दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। एसपी रेखा यादव ने रक्षा मंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। साथ ही रोड़ डायवर्ड और ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग के साथ ही लापरवाही ना बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version