Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सबको मानना होगा कानून: शाह

वक्फ़ बोर्ड

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल पर हुई चर्चा का जवाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया। उन्होंने कहा, ‘वक्फ बोर्ड में कोई गैर इस्लामिक सदस्य नहीं होगा। ऐसा कोई प्रावधान भी नहीं है। वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यकों को डराया जा रहा है’। अमित शाह ने कहा, ‘एक सदस्य ने कह दिया कि यह बिल माइनॉरिटीज स्वीकार नहीं करेगी।

क्या धमकी दे रहे हो भाई। संसद का कानून है, स्वीकार करना पड़ेगा’। केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने लंबे भाषण में कहा कि भाजपा सरकार वोट बैंक के लिए कोई भी कानून नहीं बनाती है।

कानून के विरोध पर उन्होंने कहा, ‘राम मंदिर बनाने की बात आई तो कहा गया कि खून की नदियां बह जाएंगी, मुसलमान सड़क पर उतर आएगा। ट्रिपल तलाक, सीएए के केस में ऐसा कहा गया कि मुसलमान की नागरिकता जाएगी। अगर दो साल में एक भी मुसलमान की नागरिकता गई हो तो सदन के पटल पर रखेंगे’।

अनुच्छेद 370, तुष्टिकरण और विकास पर शाह का बयान

शाह ने कहा, ‘अनुच्छेद 370 पर क्या क्या कहते थे। आज उमर अब्दुल्ला सीएम हैं, विकास हो रहा है’।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ‘कांग्रेस ने मुसलमानों को डराने का काम करके वोट बैंक बनाने का काम किया। इस देश के नागरिक को, किसी भी धर्म का हो, कोई आंच नहीं आएगी। ये नरेंद्र मोदी सरकार है’। कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘ये सालों से जातिवाद और तुष्टिकरण पर काम करते आए हैं।

अपने परिवार की पॉलिटिक्स को आगे बढ़ाया है। 2014 से जातिवाद-तुष्टिकरण-परिवार को नरेंद्र मोदी सरकार ने खत्म करके, विकास की राजनीति को बढ़ावा दिया है’। उन्होंने यह भी दावा किया कि अभी तीन और टर्म लगातार भाजपा की सरकार बनेगी।

Also Read: ओडिशा में कांग्रेस की बड़ी योजना

Pic Credit: ANI

Exit mobile version