Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बंगाल में बलात्कार और हत्या पर हंगामा

कोलकाता। आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और हत्या की घटना का विवाद अभी चल ही रहा था कि दक्षिण 24 परगना में शनिवार की सुबह 10 साल की एक बच्ची का शव मिला। परिवार ने बच्ची से बलात्कार के बाद उसकी हत्या का दावा किया है। इस घटना को लेकर पूरे जिले में तनाव और नाराज लोगों की भीड़ ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और आगजनी की है।

यह घटना कृपाखाली इलाके के कुलटाली थाना क्षेत्र की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्ची चार अक्टूबर की शाम से लापता थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने में देरी की। घटना के विरोध में लोगों ने महिस्मारी पुलिस चौकी को घेरा और पुलिस पर डंडों और पत्थरों से वार किया। लोगों ने पुलिस चौकी में भी तोड़फोड की और आखिर में वहां आग लगा दी। लोगों का गुस्सा देख कर पुलिसकर्मी चौकी छोड़कर भाग गए।

लोगों ने घटनास्थल पर एसडीपीओ और अन्य पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने की भी कोशिश की। इसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल भेजा गया। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। कुलटाली के तृणमूल कांग्रेस के विधायक गणेश मंडल ग्रामीणों को शांत करने के लिए मौके पर गए, लेकिन लोगों ने उन्हें भी खदेड़ दिया। मंडल ने बाद में मीडिया से कहा कि वे लोगों के गुस्से को समझते हैं, लेकिन उन्हें कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि चार अक्टूबर को बच्ची के लापता होने के बाद परिवार ने महिस्मारी चौकी में एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और कार्रवाई नहीं की। इस वजह से लोगों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया है।

Exit mobile version