Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

खड़गे ने ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि वे कांग्रेस से तालमेल नहीं करेंगे और राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी। इसके बावजूद कांग्रेस के नेता उनसे उम्मीद लगाए हुए हैं। तभी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ममता बनर्जी से राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है। राहुल की यात्रा मणिपुर से शुरू हुई और इस समय पश्चिम बंगाल में है। राहुल की यात्रा बिहार के रास्ते एक दोबारा कोलकाता में प्रवेश करेगी।

इसे लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी। इसमें उन्होंने लिखा है- मैं आपसे अनुरोध करते हुए लिख रहा हूं कि आप यात्रा को सुचारू रूप से चलाने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित निर्देश जारी करें। खड़गे ने लिखा है- आपको पता ही होगा कि आपके पड़ोसी राज्य असम में न्याय यात्रा को रोकने की कोशिश की गई। यह राजनीतिक उकसावे पर किया गया है, लेकिन हमारे कैडर ने इसका बहादुरी से सामना किया। अब यात्रा अगले कुछ दिनों में बंगाल से होकर गुजर रही है। मुझे बताया गया है कि कुछ शरारती तत्व फिर से यात्रा में बाधा बन सकते हैं। इसलिए सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Exit mobile version