Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मछली निर्यात व्यवसाय के जरिए शेख शाहजहां ने किया धन का हेर-फेर

Sheikh Shahjahan

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) ने अपने झींगा मछली निर्यात व्यवसाय (Fish Export Business) के माध्यम से 31 करोड़ रुपये की धनराशि का हेर-फेर किया। वह यह व्यवसाय अपनी बेटी शेख सबीना के नाम पर करता था। ईडी के सूत्रों ने कहा कि इस बेहिसाब धन का एक बड़ा हिस्सा पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण मामले की गलत कमाई का है। Sheikh Shahjahan

अपने व्यवसायों के माध्यम से घोटाले की आय को छिपाने के अलावा, शाहजहां पर संदेशखाली में ग्रामीणों से उनकी कृषि भूमि को जबरदस्ती व अवैध रूप से हड़पने और खारा पानी प्रवाहित करके अवैध रूप से मछली पालन के खेतों में बदलने का भी आरोप है। सोमवार को कोलकाता में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की एक विशेष अदालत ने शाहजहां को 13 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़ें:

अजय देवगन के 55वें बर्थडे पर काजोल ने बधाई दी

गाजा इजराइली हमले में 36 फिलिस्तीनियों की मौत

Exit mobile version