Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

फिलीपीन नौका में आग लगने से 10 लोगों की मौत

मनीला। फिलीपींस (Philippines) में एक नौका में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 230 अन्य को बचा लिया गया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। फिलीपीन कोस्ट गार्ड (PCG) कमोडोर मार्को एंटोनियो जिने (Marco Antonio Gine) ने कहा कि एम/वी लेडी मैरी जॉय 3, एक यात्री और मालवाहक जहाज, जाम्बोआंगा शहर (Zamboanga City) से जोलो की ओर जा रहा था, जब बुधवार को रात करीब 10 बजे बलुक-बलुक द्वीप के पास आग लग गई।बेसिलन प्रांत में आपदा न्यूनीकरण और प्रबंधन कार्यालय के प्रमुख निक्सन अलोंजो ने एक स्थानीय रेडियो को बताया कि अधिकारी समुद्र में कूदने वाले सात और यात्रियों के लापता होने की खबरों की पुष्टि कर रहे हैं। कम से कम 195 यात्रियों और चालक दल के 35 सदस्यों को बचा लिया गया है।

ये भी पढ़ें- http://राष्ट्रपति मुर्मू ने राजस्थान दिवस पर शुभकामनाएं दीं

उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों को पोत पर चार शव मिले, जबकि छह समुद्र से बरामद किए गए।अलोंजो ने कहा यात्रियों की मौत पानी में कूदने के बाद डूबने से हुई। कुछ लोग झुलस गए। हदजी मुहतमद (Hadji Muhammed) की मेयर अर्सिना काहिंग-नानोह (Arsina Kahing Nanoh) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर बालूक-बलुक द्वीप के समुद्र तट पर जहाज की तस्वीरें और कुछ बचाए गए यात्रियों की तस्वीरें पोस्ट कीं। अधिकारी आग के कारणों की जांच कर रहे हैं, जो कथित तौर पर नौका के एक वातानुकूलित केबिन में शुरू हुई थी। आग लगने के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। (आईएएनएस)

Exit mobile version