Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चीन ने तूफान के लिए इमरजेंसी रिस्पांस एक्टिव किया

बीजिंग। चीन मौसम विज्ञान प्रशासन (China Meteorological Administration) ने मंगलवार को तूफानी के लिए इमरजेंसी रिस्पांस (Emergency Response) एक्टिव कर दिया है। यहां पर आगामी दिनों में मध्य और पूर्वी क्षेत्रों के विशाल क्षेत्र में मूसलाधार बारिश (Torrential Rain) होने का अनुमान है। मंगलवार से गुरुवार तक बारिश दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत और मध्य हुबेई प्रांत (Hubei Province) से हेनान, शानदोंग, हेबेई, शन्शी, अनहुइ, जिआंगसू, हुनान और जियांगसू तक फैल जाएगी।

ये भी पढ़ें- http://जम्मू में तेज आवाज के बाद पेट्रोल पंप के पास मची भगदड़

रिपोर्ट के अनुसार, वहीं शुक्रवार से रविवार तक बारिश दक्षिण की ओर झेजियांग और फुजियान की ओर बढ़ जाएगी, जबकि देश के उत्तरी हिस्सों में सुहावने मौसम की वापसी हो जाएगी। सतह के चक्रवातों से प्रभावित यांग्त्जी नदी और उसकी सहायक नदी ‘हान’ के संगम के आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ उत्तरी चीन में बुधवार से गुरुवार तक तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विशेषज्ञों ने हेबेई, हेनान, हुबेई और अनहुई क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका के चलते प्रवेश के खिलाफ चेतावनी दी है। (आईएएनएस)

Exit mobile version