पेशेवरों के लिए चीन ने नया वीजा जारी किया
बीजिंग। अमेरिका ने अलग अलग सेक्टर के स्किल्ड पेशेवरों को दिए जाने वाले एच 1बी वीजा का शुल्क बढ़ा कर 88 लाख रुपए कर दिया तो इसका फायदा उठाने के लिए चीन ने एक नया वीजा जारी किया है। इसे के वीजा नाम दिया गया है। ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के मुताबिक के वीजा साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ यानी स्टेम से जुड़े युवाओं और स्किल्ड पेशेवरों के लिए है। यह एक अक्टूबर, 2025 से जारी होगा। इन विषयों में रिसर्च कर रहे लोग भी के वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे। खास बात यह है कि चीनी कंपनी...