Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

9 लोगों का काल बनी आज की सुबह, गुजरात के नवसारी में एसयूवी और बस में भीषण टक्कर

Accident

Twitter - ANI

नवसारी | Navsari SUV-BUS Accident: शुक्रवार तड़के रूड़की में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत कार हादसे का शिकार हो गए थे। वो तो गनीमत रही कि, वे बाल-बाल बच गए और केवल घायल होकर रह गए। लेकिन शनिवार यानि आज तड़के गुजरात के नवसारी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, नवसारी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वेसमा गांव के पास शनिवार तड़के यह हादसा हुआ है। एक निजी बस अहमदाबाद से शताब्दी समारोह देखकर वलसाड लौट रही थी। इसी दौरान एक एसयूवी वलसाड के रास्ते भरूच जा रही थी। तभी आज तड़के एसयूवी के ड्राइवर ने गाड़ी से संतुलन खो दिया और गाड़ी दूसरे लेन पर आ रही बस से जा टकराई। इस हादसे में एसयूीव में सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 1 बस यात्री की भी मौत हो गई, जबकि 28 लोग जख्मी हो गए। इस हादसे के बाद बस ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ गया।

ये भी पढ़ें:- कोरोना पर हाई अलर्ट सरकार

गैस कटर से गाड़ी को काट कर निकाले गए शव
भीषण हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस और लोगों का बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एसयूवी को गैस कटर से काटना पड़ा तब जाकर शवों को बाहर निकाला जा सका। घायलों को तुरंत अस्पाल भेजा गया। हादसे के बाद नेशनल हाईवे 48 पर भारी जाम लग गया।

ये भी पढ़ें:- आप का समय शुरू होता है, अब!

यूएसवी में सवार सभी मृतक अंकलेश्वर की प्रो लाइफ केमो फार्मा के कर्मचारी बताए जा रहे हैं जबकि, बस में सवार सभी यात्री वलसाड के रहने वाले हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:-  कोरोना पर हाई अलर्ट सरकार

गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुःख

गुजरात के नवसारी में हुुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। इस घटना में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल उपचार मुहैया करा रहा है, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं

Exit mobile version