Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मणिपुर हिंसा में एक और मौत

इंफाल। मणिपुर में तीन मई से चल रही हिंसा थम नहीं रही है। कुकी और मैती समुदाय के लोग ताक लगा कर एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। ऐसी ही एक कार्रवाई में सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इंफाल में संदिग्ध आदिवासियों और नागरिकों के बीच गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक कुकी की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। गौरतलब है कि हिंसा के चलते राज्य में इंटरनेट पर पाबंदी 15 जून तक बढ़ा दी गई है।

इस बीच यह भी खबर है कि कुकी समुदाय के लोग मैती गांवों और जंगल में छिपे इस समुदाय के लोगों को तलाशने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह खुलासा बिष्णुपुर जिले के एक गांव में ग्रामीणों को ड्रोन मिलने से हुआ है। यह ड्रोन आठ जून को मिला था। ड्रोन में लगे कैमरे में मोइरांग और आसपास के इलाकों के वीडियो फुटेज थे। मणिपुर में 42 दिन से जारी हिंसा में अब तक एक सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 320 लोग घायल हैं और 50 हजार के करीब लोग राहत शिविरों में हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 मई से एक जून तक चार दिन के दौरे पर यहां आए थे। इस दौरान राज्य के पुलिस प्रमुख पी डोंगल को हटा दिया गया था। उनकी जगह राजीव सिंह को कमान सौंपी गई है। पिछले दिनों गृह मंत्रालय ने एक सौ सदस्यों की एक शांति कमेटी बनाई है लेकिन कुकी और मैती दोनों समुदाय के लोग इसकी बैठक में शामिल होने को तैयार नहीं हैं।

Exit mobile version