Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सिसोदिया, जैन की जगह लेंगे आतिशी और भारद्वाज

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन की जगह आतिशी सिंह और सौरभ भारद्वाज को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। उप राज्यपाल की ओर से भेजी गई सिफारिश को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है। साथ ही उन्होंने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोनों का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है। गौरतलब है कि सिसोदिया को शराब घोटाले में और सत्येंद्र जैन को हवाला मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभी तिहाड़ जेल में हैं।

गिरफ्तार के तुरंत बाद सिसोदिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। नौ महीने से जेल में बंद जैन ने भी उनके साथ ही इस्तीफा दिया। उसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल वीके सक्सेना से आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्री बनाने की सिफारिश की थी। उप राज्यपाल ने उनकी सिफारिश राष्ट्रपति के पास भेज दी थी। गृह मंत्रालय की ओरसे बताया गया है कि राष्ट्रपति ने उनकी सिफारिश स्वीकार कर ली है। अब जल्दी ही दोनों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके विभाग सिसोदिया को दे दिए गए थे और सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उनके विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को सौंप दिए गए थे। मनीष सिसोदिया राज्य सरकार में शिक्षा के साथ-साथ वित्त, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क सहित 18 विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। बहरहाल, सौरभ भारद्वाज पहले केजरीवाल की सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके हैं। वहीं, आतिशी सिंह शिक्षा मंत्री रहे मनीष सिसोदिया की सलाहकार रही हैं।

Exit mobile version