Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पश्चिम बंगाल के हुगली में सांप्रदायिक हिंसा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।  हावड़ा और उत्तरी दिनाजपुर में हुई हिंसा के बाद रविवार को हुगली में हिंसा का मामला सामने आया है। हुगली में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हिंसा होने की खबर है। यह शोभायात्रा भाजपा की ओर से आयोजित की गई थी और इसमें भाजपा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे।

बताया जा रहा है कि शोभायात्रा के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए और फिर पथराव शुरू हो गया। इस दौरान आगजनी होने की भी खबर है। इससे पहले, रामनवमी पर गुरुवार को हावड़ा और उत्तर दिनाजपुर में हिंसा हुई थी। दोनों जगहों पर रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव की घटनाएं हुई थीं। साथ ही उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग लगा दी थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सिलसिले में राज्यपाल से बात की थी। बाद में राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी थी।

Exit mobile version