Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली पुलिस ने पवन खेरा को रायपुर की फ्लाइट में चढ़ने से रोका

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) को रायपुर जाने वाली एक फ्लाइट में सवार होने से रोक दिया। रायपुर में शुक्रवार से कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन (Convention) होने वाला है।

ये भी पढ़ें- http://दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने केजरीवाल के पीए को भेजा समन

घटनाक्रम को देखते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में आईजीआई हवाईअड्डे (IGI Airport) के बाहर नारेबाजी (Sloganeering) शुरू कर दी। कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के सत्र कोबाधित करने का यह प्रयास है, ठीक वैसे ही जैसे ईडी का छापा सोमवार को मारा गया था। (आईएएनएस)

Exit mobile version