Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केजरीवाल से मिले हेमंत सोरेन

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। दोनों पार्टियों की ओर से इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शादी से जुड़े एक समारोह में हिस्सा लिया था। उसके बाद उन्होंने विपक्षी एकता बनाने और गैर कांग्रेसी मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।

बहरहाल, अरविंद केजरीवाल ने ट्विट करके इस मुलाकात की जानकारी दी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्विट में कहा- आज दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से शिष्टाचार मुलाकात हुई और देश के विभिन्न मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव मिल कर एक तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले दिनों तेलंगाना में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान खम्मम गए थे।

Exit mobile version