Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले की पहचान

नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार नागपुर पुलिस ने शनिवार को फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगा लिया। उन्होंने बताया कि कर्नाटक (Karnataka) के बेलगावी (Belagavi) में जेल बंद एक कैदी (Prisoner In Jail) ने गडकरी को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि फोन करने वाले की पहचान कुख्यात गैंगस्टर और हत्या के आरोपी जयेश कांता (Jayesh Kanta) के रूप में हुई है, जो बेलगावी जेल बंद है।

नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Amitesh Kumar) ने कहा कि जयेश कांता ने जेल से अवैध रूप से तीन बार फोन कर खामला, नागपुर में गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय (Public Relations Office) को धमकी दी। जयेश ने टेलीफोन ऑपरेटर को बताया कि वह ‘डी-गैंग सदस्य (D-Gang Member)’ था और उसने गडकरी की सुरक्षा के लिए जबरन वसूली के रूप में 100 करोड़ रुपये की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर मंत्री को बम विस्फोट में मारने की धमकी दी। (वार्ता)

Exit mobile version