Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बारिश में राहुल ने की जनसभा

बेंगलुरू। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कर्नाटक में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। राहुल ने जेवरगी में बारिश में जनसभा को संबोधित किया। करीब 10 मिनट तक वे बारिश में ही भाषण देते रहे। उन्होंनेराज्य की भाजपा सरकार को 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार का अपना आरोप दोहराया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार 40 फीसदी की चोरी करती है, लेकिन कांग्रेस की सरकार गरीबों की, छोटे व्यापारियों की और गरीबों की सरकार होगी।

राहुल ने एक बार फिर दोहराया कि कर्नाटक में कांग्रेस को कम से कम डेढ़ सौ सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा- बीजेपी चोरी से, भ्रष्टाचार से सरकार को चोरी करने की कोशिश करेगी। उनके एमएलए ने कहा कि बीजेपी में मुख्यमंत्री की पोस्ट ढाई हजार करोड़ में बिकती है। आप बीजेपी को इस बार सिर्फ 40 सीटें ही दीजिए, क्योंकि उसे 40 नंबर बहुत पसंद है।राहुल ने दावा करते हुए कहा- कर्नाटक में अब हमारी सरकार आने वाली है। इसे कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने राज्य के लोगों से नौकरियों का वादा करते हुए कहा- बीजेपी की सरकार ने कर्नाटक में 50 हजार पदों पर बहाली नहीं की। हम इन पदों को भरेंगे और स्पेशल एजुकेशन पॉलिसी लाएंगे। राहुल ने लोगों को कांग्रेस की पांच गारंटी की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर परिवार को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।महिलाओं को दो हजार रुपए हर महीने मिलेंगे। कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को दो साल तक तीन हजार रुपए युवा निधि और डिप्लोमा होल्डर को डेढ़ हजार रुपए दिए जाएंगे।गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले हर परिवार को हर महीने 10 किलो मुफ्त चावल और सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी।

Exit mobile version