Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल के समर्थन में केजरीवाल, अखिलश, तेजस्वी

नई दिल्ली। मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने का कांग्रेस को एक फायदा यह हुआ है कि जो पार्टियां अभी तक उसके विरोध में गोलबंदी कर रही थीं उसके नेता भी समर्थन में उतरे हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल का समर्थन किया है तो ममता बनर्जी के साथ मिल कर तीसरा मोर्चा बना रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनके समर्थन में उतरे हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों को खत्म करने की साजिश हो रही है। केजरीवाल ने कहा- कांग्रेस से मतभेद है, लेकिन राहुल गांधी को इस तरह से मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं है। हम अदालत का सम्मान करते हैं, लेकिन इस फैसले से असहमत हैं। इसी तरह अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को टैग करते हुए ट्विट किया- देश की मानहानि, जनता की मानहानि, सौहार्द की मानहानि, संविधान की मानहानि, अर्थव्यवस्था की मानहानि। भाजपा पर ऊपर लिखित न जाने कितने प्रकार के मानहानि के मुकदमे होने चाहिए। विपक्ष को नगण्य मुकदमों में फंसाकर अपना राजनीतिक भविष्य साधने वाली भाजपा विपक्ष की ताकत से डर गई है।

राजद नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राहुल का समर्थन करते हुए कहा- विपक्षी नेताओं पर ईडी, आईटी, सीबीआई के छापे लगवाएं, फिर भी बात न बने तो एक जघन्य साजिश के तहत अलग-अलग शहरों में निराधार मुकदमे करवाएं, ताकि हेडलाइन मैनेजमेंट में कोई कोर कसर बाकी न रहे। यह गंभीर मामला है। उन्होंने भी अपने ट्विट के साथ राहुल गांधी को टैग किया।

Exit mobile version