Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने सिक्किम के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

गंगटोक। लक्ष्मण प्रसाद आचार्य (Laxman Prasad Acharya) ने गुरुवार को राजभवन (Raj Bhavan) में एक समारोह के दौरान सिक्किम (Sikkim) के नए राज्यपाल (New Governor) के रूप में शपथ (Oath) ली। राज्य सरकार की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया- सिक्किम उच्च न्यायालय (Sikkim High Court) के मुख्य न्यायाधीश बिश्वनाथ सोमाद्दर (Biswanath Somadder) ने मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang), कैबिनेट मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आचार्य को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नए राज्यपाल ने पद ग्रहण करने के लिए शपथ/प्रतिज्ञान पर हस्ताक्षर किए। 

ये भी पढ़ें- http://पंजाब के मुख्यमंत्री तेलंगाना सिंचाई मॉडल को अपनाने के इच्छुक

शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) के बाद मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्यपाल का परिचय विधानसभा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्रिपरिषद, लोक सभा और राज्य सभा के संसद सदस्यों, सिक्किम उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों और उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों से कराया। नए शपथ ग्रहण करने वाले राज्यपाल को सिक्किम पुलिस द्वारा औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया। आचार्य सिक्किम के 17वें राज्यपाल के रूप में गंगा प्रसाद की जगह लेंगे। सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, आचार्य वाराणसी जिले के मंडल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष और विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्य रहे हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version